घटिया मिठाई बेचने पर चालान

कुल्लू – दीपावली के अवसर पर लोगों को रंग वाली व घटिया मिठाई बेचने वालों पर भी स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग कुल्लू से फूड अधिकारी बबीता टंडन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल्लू जिला से अभी तक विभिन्न दुकानों से तकरीबन एक क्विंटल घटिया मिठाई को नाले में फिंकवाया गया है। इतना ही नहीं, घटिया मिठाई बेचने पर 40 मिठाई विक्रेताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चालान भी थमाए गए हैं। इन सभी मिठाई विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। उसके बाद इन सभी मिठाई विक्रेताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुर्माना भी किया जाएगा। त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मिठाइयों की गुणवत्ता को जांचने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया है। जिला कुल्लू में विभाग की यह विभिन्न टीमें मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर पहुंच कर मिठाई की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं।  उल्लेखनीय है कि दीपावली के उत्सव पर अधिकतर मिठाई विक्रेता लोगों को घटिया मिठाई बेचने की कोशिश करते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे व्यापारियों पर पहले से ही नजर रखनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला भर के व्यापारियों को कड़ी चेतावनी भी देकर रखी हुई है कि वह रंगों वाली मिठाइयों को बिलकुल न बेंचे। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकतर मिठाई विक्रेताओं की दुकानों से मिठाइयों के सैंपल भी लिफ्ट किए हुए है। विभाग ने इन सैंपलों को जांच करने के लिए कंडाघाट स्थित विभागीय लैब में भेजा है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।