चंबा में दो पर झपटे रीछ

चुवाड़ी के मलूंडा में भेड़-बकरियां चरा रहा ग्रामीण, होली में महिला की लहुलूहान

चुवाड़ी- मलूंडा पंचायत के कलम नाले में रीछ ने ग्रामीण को बुरी तरह नोच डाला। भालू के हमले से घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से वन परिक्षेत्र अधिकारी विपिन महाजन ने दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार बातली बेई गांव का परस राम गुरुवार सुबह कलम नाले के समीप भेड़-बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान अचानक पीछे से परस राम पर रीछ ने हमला बोल दिया। परस राम के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर भालू परस राम को घायलावस्था में छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत घायल परस राम को 108 एंबुलेंस में डालकर उपचार के लिए चुवाड़ी पहुंचाया। रैफरल अस्पताल चुवाड़ी में परस राम को हरसंभव चिकित्सीय सुविधा देने के बाद गंभीर हालत में पीजीआई भेज दिया गया।  परस राम की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

भरमौर – होली पंचायत के बनून गांव में रीछ ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला का होली अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल में उपचाराधीन महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बनून गांव की सुमना देवी गुरुवार सवेरे घर से खेतों की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक रीछ ने सुमना देवी पर हमला करते हुए सिर सहित शरीर पर दांत गड़ा दिए। रीछ के एकाएक हमले करने से सहमी सुमना देवी ने हिम्मत न हारते हुए मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। सुमना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों को देखकर रीछ जंगल की तरफ चला गया। बाद में परिजनों ने रीछ के हमले में घायल महिला को उठाकर उपचार के लिए होली अस्पताल पहुंचाया। अभी महिला को वन विभाग की ओर से कोई फौरी राहत नहीं मिल पाई है। होली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. विवेक का कहना है कि रीछ के हमले में महिला के सिर पर गहरे घाव आए हैं। महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।