चंबा में धू- धू कर जली बुराई

By: Oct 1st, 2017 12:10 am

newsचंबा —  जिला में शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विजयदशमी के मौके पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। कला केंद्र परिसर से आरंभ शोभायात्रा शहर के विभिन्न पड़ावों से गुजरती हुई चौगान में आकर समाप्त हुई। जहां सांझ पहर चौगान में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों को अग्नि के सुपुर्द किया गया। दशहरा के मौके पर शहर में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने चौगान में रावण दहन के अलावा अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीददारी का लुत्फ  उठाया। शनिवार को चंबा शहर में दशहरा पर्व को लेकर सवेरे से ही चौगान में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई थी। दोपहर तक चौगान में उमड़ी लोगों की भीड़ के चलते तिल धरने को जगह नहीं बची। लोग चौगान नंबर एक में सजी गर्म कपड़ों व खिलौनों की अस्थायी दुकानों पर भाव- तोल करते नजर आए। लोगों ने चौगान में दंगल मुकाबले देखने में भी खासी दिलचस्पी दिखाई। चौगान के कला केंद्र से सायं साढ़े चार बजे भगवान राम की लीलाओं से सुसज्जित एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री रामलीला क्लब के सदस्यों के अलावा कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। चंबा जिला के चुवाड़ी, सिहुंता, बनीखेत, सुरंगानी, डलहौजी व साहो आदि में भी दशहरा पर्व की धूम रही। इन स्थानों पर भी लोगों ने रावण का पुतला जलाकर बुराई का अंत किया। बहरहाल, शनिवार को चंबा जिला में दशहरा पर्व पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App