चुनावी दंगल में कूदे ‘पहलवान’

हमीरपुर —  जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) संदीप कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन 39-बड़सर विस क्षेत्र से बलदेव शर्मा पुत्र पोलो राम रिखी निवास मैहरे, तहसील बड़सर ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा, जबकि इंद्रदत्त लखनपाल पुत्र सालिगराम गांव काहवा, डाकखाना भकरेड़ी तहसील बड़सर ने  बतौर कांगे्रस पार्टी उम्मीदवार निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर कार्यालय में अपने-अपने नामांकन पत्र भरे। राजेश कुमार पुत्र दुर्गा दास गांव रैली, डाकघर रैली जजरी  तहसील ढटवाल जिला हमीरपुर ने  बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बलदेव शर्मा के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय बड़सर में नामांकन पत्र भरा। इसी प्रकार  जिला के 40-नादौन विधानसभा क्षेत्र से  लेख राज पुत्र जैसी राम गांव बधेहड़ा डाकखाना बटारन तहसील नादौन तथा रणजीत सिंह पुत्र श्रवण कुमार गांव व डाकखाना झलांण तहसील नादौन ने बतौर आजाद उम्मीदवार  निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नदौन कार्यालय में अपने-अपने नामांकन परचे भरे। इसी प्रकार 36-भोरंज (अजा) विस क्षेत्र से धनी राम पुत्र  रोशन लाल गांव धेरड़ डाकघर नगरोटा गाजियां  तहसील भोरंज  जिला हमीरपुर ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। हरदयाल सिंह  पुत्र शिवराम गांव खतरोहड़ डाकघर पनियाली तहसील नादौन ने 18 अक्तूबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा था तथा आज फिर उन्होंने नादौन से भाजपा  प्रत्याशी के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नादौन के कार्यालय में अपना नामांकन परचा दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर है। जिला के सुजानपुर तथा हमीरपुर दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत नौ उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन परचे भरे हैं। इनमें से चार ने आजाद उम्मीदवार, दोकवरिंग कैंडीडेट तथा तीन उम्मीदवारों ने  भाजपा तथा कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरे हैं।