चुनावों पर तीन राज्यों के अधिकारियों में मंथन

नाहन —  नौ नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तीन राज्यों के अधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में सुरक्षा को लेकर मंथन किया। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में हिमाचल के अलावा हरियाणा व उत्तराखंड के अधिकारियों ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने व कानून व्यवस्था पर रणनीति बनाई। जानकारी के मुताबिक जिला के पड़ोसी राज्य के साथ लगती सीमाओं पर चौकसी पहले की अपेक्षा चौगुनी की गई है। बैठक में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से जिला प्रशासन ने निर्वाचन के दौरान सहयोग का आग्रह किया। साथ ही दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ मिलकर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित चैकिंग के साथ-साथ अन्य सुरक्षा प्रबंधों पर भी मंथन किया गया। बताते हैं कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अन्य राज्यों से आ रही भारी भरकम नकद राशि, मदिरा अथवा जिला में बिना दस्तावेज के लाए जा रहे सामान पर अंकुश लगाना है।इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर, एएसपी कालका ओम प्रकाश, डीएसपी विकासनगर पंकज गैरोला, डीएसपी नारायणढ़ बलबीर सैणी, डीएसपी जगाधरी राजेंद्र कुमार सहित जिला के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।