चुनाव…गाडि़यों की चैकिंग

हमीरपुर  —  चुनाव आयोग की निर्देशानुसार पुलिस ने वाहनों का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में हरेक वाहन की पुलिस चैकिंग कर रही है। निरीक्षण के दौरान सारे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की जा रही है, ताकि पूरा रिकार्ड रखा जा सके। शुक्रवार को एनआईटी हमीरपुर के पास गरने दा गलू में भी पुलिस ने वाहनों का निरीक्षण किया है। चिन्हित किए गए संवेदनशील क्षेत्रों में वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा है। चुनावों को लेकर किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पर पुलिस ने पैनी नजर बना रखी है। दिन भर यहां से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ही वीडियोग्राफी की गई है। विभाग की इस मुहिम से हड़कंप का आलम रहा। गाडि़यों की चैकिंग से लोग सहमे से नजर आए।