चुनाव से पहले अब टोपियों की सियासत

By: Oct 3rd, 2017 12:15 am

विदेशों तक मचाई धूम, हिमाचल में हरी-मैरून के साथ-साथ तिरंगिनी टोपी भी रही चर्चा में

newsशिमला— हिमाचल में हर चुनाव से पहले टोपियों की सियासत सुर्खियों में रहती है। प्रदेश में हरी टोपी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पहचान बन चुकी है, जिसे बुशहरी टोपी कहा जाता है, जबकि मैरून व कुल्लवी टोपी भाजपा की निशानी मानी जाती है। इन टोपियों के कारण गाहे-बगाहे राजनेता भी विवादों में फंसते रहे हैं, मगर यह पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल टूअर के दौरान हिमाचली मैरून टोपी के साथ-साथ ब्रेसलेट और कुल्लवी शाल व कांगड़ा टी की भी ब्रांडिंग की हो, मगर हिमाचल में हर चुनाव से पहले ये टोपियां न केवल संख्या बढ़ाती हैं, बल्कि विवाद भी अपने साथ खींच लाती हैं। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा दो मेडिकल कालेजों व कुछ अन्य संस्थानों के शिलान्यास से पूर्व मुख्यमंत्री ने मैरून टोपी अपने ही कैबिनेट मंत्री कौल सिंह ठाकुर से स्वीकार नहीं की, जबकि कौल सिंह बोलते रहे कि यह कुल्लू की है, मगर वीरभद्र सिंह नहीं माने और भाजपा को एक दो रोज के लिए यह मुद्दा भी मिला। दिलचस्प यह है कि भाजपा नेता भी प्रदेश में हरी टोपी से ज्यादातर परहेज ही करते हैं। भले ही शिमला जिला के भाजपाई हों या फिर अन्य इलाकों के, उन्हें भी बुशहरी टोपी रास नहीं आती। कुछ अरसा पहले पूर्व पर्यटन मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने तिरंगिनी टोपी चुनाव दौरान ही लांच कर दी थी। उनके साथ पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी इस टोपी को पहन कर इसका खूब प्रचार किया। प्रदेश में अन्ना हजारे की वह टोपी भी कुछ समय तक चर्चित रही, जिसे कांग्रेस सेवादल के लोग अकसर पहने दिखते हैं। हालांकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की टोपी पर लिखावट भी होती है, मगर सेवादल की टोपियों पर नहीं। अन्य शब्दों में यूं भी कहा जा सकता है कि ये टोपियां दल विशेष की पहचान बनती जा रही हैं।

फिर क्षेत्रवाद पर बेबाकी क्यों

कांग्रेस ही नहीं, भाजपा नेता भी एक हिमाचल के ऐलान करने में पीछे नहीं रहते। क्षेत्रवाद की दीवारें खड़ी करने के दोषारोपण भी दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर लगाते आए हैं, मगर जब टोपियों की बात आती है तो कांग्रेस भी उतनी ही बेनकाब हो जाती है, जितनी की भाजपा। यानी प्रदेश को बांटने की सियासत में ये टोपियां गजब का रोल निभाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App