चुवाड़ी में साढ़े चार लाख कैश जब्त

चुनाव आयोग की सर्विलेंस टीम ने गुप्त सूचना पर पकड़ी बड़ी रकम

चंबा – चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर चुनावों को लेकर गठित सर्विलेंस टीम ने साढ़े चार लाख रुपए की नकदी सहित कुछेक लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है। इस मामले की जानकारी आब्जर्वर को भी दे दी गई है। सर्विलेंस टीम के सदस्य बरामद नकदी के स्रोत व उद्देश्य के बारे में जांच प्रक्रिया में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद चुवाड़ी से आए लोगों को सर्विलेंस टीम ने दबोच लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान साढ़े चार लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। सर्विलेंस टीम में शामिल अधिकारी नायब तहसीलदार ने इस मामले को जिला नोडल अधिकारी के ध्यान में लाया। आरंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग चंबा में जमीन खरीदने को लेकर साढ़े चार लाख रुपए की नकदी लेकर आए थे। मंगलवार को तहसील चंबा में काम मुकम्मल न होने पर वापस लौट रहे थे। उधर, जिला नोडल अधिकारी कम एडीएम चंबा बलवीर ठाकुर ने  साढ्े चार लाख की नकदी पकडे़ जाने की पुष्टि की है। नकदी संग पकड़े गए व्यक्ति ने संबंधित दस्तावेज पेश कर दिए हैं। फिर भी विभाग की ओर से पूरी पड़ताल की जा रही है।