छात्र… ऐसे साफ करें हाथ

पालमपुर —  रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के उपलक्ष्य में चार स्कूलों में हैंड वॉश डे मनाया गया। इसमें विवेकानंद मेडिकल इंस्टीच्यूट की टीम के साथ मिलकर स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने की विधि से परिचित करवाया गया। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर गर्ल्स, घुग्गर, पुनर व जंडपुर में आयोजित अलग-अलग समारोहों में विश्व धुलाई दिवस पर साफ-सफाई का संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने पांच प्रकार से हाथ धोने के तरीके सीखे। इस अवसर पर रोटरी जिला 3070 के गवर्नर मनोनीत सुनील नागपाल व रोटरी प्रधान अजय शर्मा, सचिव प्रवीण कटोच ने कहा कि साबुन से हाथ धोने से विभिन्न बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। इस दौरान बच्चों को हाथ धोने के फायदे गिनाए गए। इसके पश्चात सभी बच्चों ने पांच प्रकार से साबुन से हाथ धोएं और आगे भी इस क्रम को जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या संगीता नाग, अनिता नाग, सुरेश जम्वाल, विवेकानंद मेडिकल इंस्टीच्यूट से डा. अमित छाबरा, मोहित वोहरा, संदीप, रविता, राशि, अर्चना, प्रियंका, ईशु, प्रियंका कौशल, शिल्पा व शालिनी ने बच्चों को हाथ धुलाने की विधि बताई। इस अवसर पर मनोज कुंवर, डा. जतिंद्र पाल, डा. राकेश कपिला, आरके शर्मा, संजीव बागला, प्रवीण कटोच, विनीत ठाकुर, राजेश सूद, डा. विवेक शर्मा, सुभाष जगोता, डा. संजय शर्मा, बोधराज, रोट्रैक्ट क्लब से साक्षी व अन्य उपस्थित थे।