जंगल में मिला लापता का शव

लडभड़ोल —  क्षेत्र की कथोन पंचायत से गत दिनों लापता हुई महिला का शव शुक्रवार को घर के साथ लगते जंगल से बरामद कर लिया गया है। मृतका की पहचान सपना शर्मा (36) पत्नी विजय कुमार के रूप में हुई है। शव क्षत विक्षत हालत में पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव मिलने के बाद ही मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर ही कार्रवाई में जुटी हुई थी और फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी, जबकि मायका पक्ष के लोग अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार शव क्षत-विक्षित हालत में पेड़ से लटका हुआ था।  सपना शर्मा पांच अक्तूबर को रात 10 बजे से लापता थी। मृतका का पति विजय कुमार सेना में बतौर हवलदार राजस्थान में कार्यरत है और दिवाली तक 20 दिनों की छुट्टी आया है। मृतका के पति ने लडभड़ोल चौकी में सात अक्तूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मृतका का मायका धर्मपुर के बनवार में है। मायका पक्ष ने जोगिंद्रनगर थाने में ससुराल वालों पर मृतका को तंग करने का मामला 16 अक्तूबर दर्ज करवाया था। शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद मामला पेचीदा हो गया है। मामला आत्महत्या का है या हत्या इस पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मदन कांत फोरेंसिक टीम को लेकर मौके पर बारीकी से जांच कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। इस बारे में मायके वालों को सूचित कर दिया गया है। जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया की सभी पहलुओं पर जांच हो रही है, शीघ्र ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।