जनता का प्यार ही दिलाएगा मुझे जीत

पालमपुर —  पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल ने बुधवार को नानाहर, स्पैडू, नैण,  रजेड़, ग्वालटिक्कर, मोलिचक्क व बनूरी में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। श्री बुटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पालमपुर की जनता कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भूली नहीं है । बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा उठाए गए कदम भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा का ग्राफ  गिर चुका  है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा जारी जीएसटी कारोबारियों व लोगों की दिक्कतें बढ़ा  दी हैं। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को रिपीट करने का मन बना लिया है। आशीष बुटेल ने कहा कि जिस प्रकार से उन्हें पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं  का प्यार मिल रहा है उससे उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वहीं उन्हें जीत दिलाएगा। उन्होंने सभाओं के माध्यम से अपने पिता बृज बिहारी लाल बुटेल द्वारा अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वह पालमपुर की जनता से वादा करते हैं कि सत्ता में आते ही पर्यटन की दृष्टि से पालमपुर को एक नई पहचान दिलाएंगे।

बीबीएल बुटेल- कनिका भी जुटा रहे समर्थन

पालमपुर कांग्रेस की राजनीति में चुनावी मैदान में उतरे आशीष बुटेल के लिए विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने बगोटला, बागोडा, राख, कलूंद , गोपालपुर व चच्चियां में जाकर वोट मांगे । साथ ही उन्होंने लोगों से अपने पुत्र को जीत दिलवाने की अपील की।  वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार आशीष बुटेल की पत्नी कनिका बुटेल भी अपने पति की जीत के लिए आसपास के गांवों प्रचार कर रही है।