जनता की सेवा में नहीं छोडूंगा कसर

सुजानपुर —  विस क्षेत्र सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा है कि वह कोई राजनीतिक पर्यटक नहीं हैं कि जहां जी चाहा वहां चल दिए, बल्कि वह तो इस इलाके के बेटे हैं और अपने इलाके की माटी से प्यार करते हैं। गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान मझोग, कुठेड़ा, मति टीहरा और देई दा नौण पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि  पर्यटक तो थोड़े दिनों के लिए आता है और घूम-फिर कर वापस चला जाता है, लेकिन जो लोग सचमुच में अपनी माटी से प्यार करते हैं वह अपने इलाके को छोड़कर नहीं जाया करते। राजेंद्र राणा ने कहा कि मैं पिछले 15 सालों से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच हूं और इस विधानसभा क्षेत्र की उन्होंने डटकर सेवा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर वह राजनीतिक पर्यटक होते, तो वह भी जहां दिल किया, वहां चल देते, लेकिन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उनकी धड़कनों में बसा है और वह धरती पुत्र होने के नाते यहां की माटी और यहां की जनता से बेपनाह प्यार करते हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी है और इसे बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि जब तक उनके शरीर में सांसे बची रहेंगी, तब तक वह इस इलाके की जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित रखेंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता का सुख-दुख ही उनका अपना सुख-दुख है और इस इलाके की जनता ने उन्हें हमेशा नई ऊर्जा से लैस रखा है। राजेंद्र राणा का आज चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न गांवों में जनता द्वारा बड़े उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बुजुर्ग मतदाताओं ने राजेंद्र राणा के सिर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद दिया, तो महिला शक्ति ने भी राजेंद्र राणा को डटकर समर्थन देने का भरोसा दिलाया। युवाओं ने भी राजेंद्र राणा के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भविष्य में भी विकास की इसी गति को जारी रखने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।

पोस्टर फाड़ने से खफा

राजेंद्र राणा ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि जगह-जगह उनके पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा विरोधी के पोस्टर फाड़ना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ  है। उन्होंने कहा कि पोस्टर फाड़ कर जनता के दिलों से उनकी जगह को कोई नहीं मिटा सकता।