जयपुर से दबोचा ट्रिपल मर्डर का आरोपी

बंगाणा के सकौण में एक ही परिवार के सदस्यों को उतारा था मौत के घाट

ऊना – ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत सकौण में हुआ सनसनीखेज मर्डर केस पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में संलिप्त आरोपी एक या दो नहीं, बल्कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों का हत्यारा निकला है। ये तीनों हत्याएं करने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन अब पुलिस ने सकौण में युवक की निर्मम हत्या के आरोपी संदीप कुमार उर्फ दीपा (27) पुत्र सतपाल निवासी गांव मुबारिकपुर तहसील थाना व जिला नवांशहर को पुलिस की एसआईयू टीम ने जयपुर के गांव गढ़ से गिरफ्तार किया है। तीनों हत्याओं का कारण महिला के साथ अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी द्वारा एक ही परिवार के तीन सदस्यों का मर्डर किया गया है। आरोपी द्वारा जहां एक बंगाणा के सकौण में 15 सितंबर को जसकरण (14) पुत्र स्व. हरदीप सिंह निवासी सजोह थाना नवांशहर पंजाब की बड़ी ही निर्दयता से हत्या की। 27 सितंबर को मृतक युवक जसकरण की माता जसपाल कौर (34) व भाई दिलप्रीत सिंह (12) की भी पंजाब के गांव रसूलपुर में हत्या की। सकौण में वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ दिन बाद ही आरोपी ने दो और हत्याएं कीं। हत्या करने के बाद आरोपी ने दोनों शव तूड़ी में छिपा दिए थे। ऊना के साथ ही पंजाब राज्य के गढ़शंकर थाना की पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी ऊना जिला के बसोली में भी कुछ दिन तक रहा था। मामले की छानबीन में जुटी पंजाब पुलिस की ओर से भी आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेसआउट हुई, जिसके चलते पंजाब पुलिस की ओर से भी इस बारे में छानबीन की थी। ऊना पुलिस का भी सहयोग लिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई थी। बृजभूषण, प्रमोद, सुरेश, होशियार सिंह, अमित, कुलदीप कुमार, अरविंद, सौरभ शर्मा टीम में शामिल थे।