जयसिंहपुर से यादविंद्र गोमा ने दाखिल करवाया परचा

कांग्रेस प्रत्याशी का आह्वान, घर-घर बताएं सरकार का विकास

पंचरुखी – जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यादविंद्र गोमा ने सोमवार को कई समर्थकों संग नामांकन दाखिल किया।  इस मौके पर उनके साथ विभिन्न समुदायों के लोग व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यादविंद्र गोमा ने सुबह अपने निवास  से ही रोड शो का आगाज किया।  इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यादविंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों के विकास कार्य करवाए हैं व विकास के दम पर ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करें। इस दौरान समर्थकों ने यादविंद्र गोमा के पक्ष ने जमकर नारेबाजी की । श्री गोमा ने कहा कि पांच वर्षों में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने क्षेत्र के लिए कई सौगातें दी हैं। उन्होंने क्षेत्र के लिए जो भी सीएम के समक्ष मांग रखी वीरभद्र सिंह ने उसे पूरा किया है । कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र में सैकड़ों हैंडपंप, पेयजल योजनाएं, तहसील तथा स्वास्थ्य केंद्र केंद्र खोल कर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई हैं।  बताते चलें यादविंद्र गोमा प्रदेश में सबसे युवा विधायक हैं ।  आने वाले समय में यहां से पहला मंत्री भी  इन्हीं के रूप में नजर आता है । यही सोच लेकर जयसिंहपुर की जनता तन-मन से उनके समर्थन में उतर आई है । श्री गोमा ने कहा कि उनके साथ जनता का आशीर्वाद है।