जांच करने पहुंचे एईटीओ से मारपीट

बरोटीवाला में दुकानदार ने खोया आपा, फाइल छीनी

बरोटीवाला – दिवाली के मौके पर विभाग ने भी चौकसी बढ़ा दी है। पर्व के दौरान कई दुकानदार मिलावटी मिठाइयां आदि बेच कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं। इसी के तहत विभाग ने दुकानों के निरीक्षण का काम तेज कर दिया है, लेकिन  कहीं-कहीं कर्मचारियों को दुकानदारों के गुस्से का भी कोपभाजन बनना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बरोटीवाला में सामने आया है। पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत अवैध शराब की तलाशी के लिए गए आबकारी एवं कराधान विभाग के एईटीओ व एक अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। एईटीओ ने बरोटीवाला थाना में दुकान की तलाशी के दौरान अपनी फाइल छीनने व चपरासी की पिटाई करने का आरोप लगाया है। अमर नाथ गौतम एईटीओ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 16 अक्तूबर को शाम करीबन 7 बजे जब यह अपने चपरासी के संदीप चंद के साथ एक दुकान पर गया। दुकान का काउंटर चैक किया तो काउंटर के अंदर से चार अध्धे रसीला संतरा तथा एक बोतल रसीला संतरा हरियाणा मार्का शराब पाई गई। जब वह  इसकी रिपोर्ट बनाने लगा तो दुकानदार ने फाइल छीन ली तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गांव के कुछ लोग भी इक्ट्ठे हो गए तथा उन्होंने भी इनके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट मे इसकी सरकारी फाइल, मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी व चप्पलें जो इसने पहन रखी थीं, गायब हो गई।  उनके सहयोगी का एक दांत भी इस मारपीट में हिल गया तथा निचले होंठ से खून बह रहा है। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।