जापानी फल ने भरी बागबानों की जेबें

खराहल —  सेब सीजन निपटने के बाद अब जापानी फल जिला कुल्लू के बागबानों की जेबें भरने लगा है।  जिला कुल्लू में सेब सीजन निपटने के बाद अब जिला कुल्लू की मंडियों में जापानी फल की खेप बागबानों द्वारा  पहुंचाई जा रही है।  बागबानों को जापानी फल के 40 से 50 रुपए तक दाम मिल रहे हैं। जापानी फल के अच्छे दाम मिलने से जिला के बागबान गदगद हो गए हैं। घाटी के प्रगतिशील बागबानों इंद्र प्रकाश, नानक चंद, प्रकाश ठाकुर, दुष्यंत ठाकुर, मनोज कुमार सहित अन्य का कहना है कि जिला कुल्लू में सेब सीजन करीब-करीब खत्म हो गया है। इन दिनों बागबान बागीचों में तैयार जापानी फल का तुड़ान कर उसे मंडियों में पहुंचा रहे हैं साथ ही कई बागबान बाहरी मंडियों में जापानी फल के डिब्बे पैक कर भेज रहे हैं।