जितना सफर, उतना टोल

नई दिल्ली— टोल टैक्स को लेकर यात्रियों को जल्द राहत मिल सकती है। नई टोल नीति में टैक्स को यात्रा की लंबाई से जोड़ा जाएगा, यानी छोटे सफर के लिए कम टोल और लंबी यात्रा के लिए अधिक। अभी टोल प्लाजा पर एक निर्धारित शुल्क देना होता है, भले ही किसी का सफर लंबा हो या कम। रोड ट्रांसपोर्ट और हाई-वे सेक्रेटरी युद्धवीर सिंह मलिक ने शुक्रवार को कहा कि इसके लिए सरकार इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बंद टोल नीति की बजाय हम इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के जरिए खुली टोल नीति ला रहे हैं, ताकि आप उतना ही टोल टैक्स दें, जितनी आपने यात्रा की है। उन्होंने कहा कि हम जल्द नई नीति ला रहे हैं और एक साल के भीतर इसे लागू करने में सक्षम हो सकते हैं। अमरीका, आस्ट्रेलिया जैसे कई देश दूरी आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल का ट्रायल कर रहे हैं।