ज्यादा के चक्कर में गंवाए 1.63 लाख

हमीरपुर में डिडवीं के ग्रामीण को शातिरों ने प्रलोभन देकर लूटा

हमीरपुर  – जिला हमीरपुर के एक ग्रामीण को फर्जी कंपनी ने पौने दो लाख का चूना लगाया है। ठगी के शिकार उक्त  व्यक्ति ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस थाना हमीरपुर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पीडि़त ने कहा कि इन लोगों ने जबरदस्ती उससे कंपनी में पैसे लगवाए हैं। रुपए जमा करवाने के बाद जब वह गांधी चौक स्थित कार्यालय में गया तो वहां ताला लगा हुआ था। जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि कंपनी बंद हो गई है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार निवासी डिडवीं जिला हमीरपुर ने छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि प्रवीण कुमार रोहिला चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर आरडीपीएल गु्रप व उम्मीद कापरोरेशन प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड प्लॉट नंबर 1681 इंडस्ट्रियल एरिया सोनीपत (हरियाणा), सुनील दत्त शर्मा एक्टिव डायरेक्टर एचडीपीएल गु्रप, जितेंद्र शर्मा प्रशासनिक विभाग एचडीपीएल गु्रप, अनिल शर्मा विकास अधिकारी एचडीपीएल गु्रप  कम एरिया मैनेजर, राजेश कुमार एजेंट एचडीपीएल गु्रप, राजकुमार एजेंट एचडीपीएल गु्रप ने प्रलोभन देकर इसका खाता गु्रप में खुलवाया। उन्होंने कहा कि आपको अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि 31 मार्च, 2014 से 30 फरवरी, 2016 तक उसने कंपनी में खोले गए खाते में एक लाख 63 हजार 200 रुपए जमा कर दिए। जब वह दिसंबर 2016 में इस कंपनी के हमीरपुर कार्यालय में गया तो पता चला कि कंपनी ने कार्यालय बंद कर दिया है। तब वह  पांच व छह नंबर एजेंट के पास गया और पैसे मांगे तो वे आनाकानी करने लगे और अंत में रुपए देने से इनकार कर दिया। पैसे न मिलने  पर उसने पुलिस में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसपी हमीरपुर रमन कुमार ने की है।