झंडू़ता में होगी सीधी टक्कर

घुमारवीं —  जिला बिलासपुर की चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी महासमर में उतरने वाले प्रत्याशियों की गुरुवार को तस्वीर साफ हो गई। गुरुवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया, जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक तिलक राज तथा झंडूता चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विधी चंद भारद्वाज ने अपना नाम वापस लिया। जबकि घुमारवीं तथा नयनादेवी जी से कोई भी उम्मीदवार चुनावी समर में कूदने से पीछे नहीं हटा, जिससे बिलासपुर जिला की चारों विधानसभा सीटों पर उतरने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। विधानसभा चुनावों में जिला की चारों विस क्षेत्रों से 14 प्रत्याशी चुनावी महासमर में उतरे हैं। विधानसभा झंडूता में  दो ही उम्मीदवार रहने से भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला होगा। जबकि घुमारवीं से तीन, सदर में चार तथा नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशी चुनावी दंगल में भाग्य आजमाएंगे। विधानसभा चुनावों में उतरने वाले प्रत्याशियों को गुरुवार को ही चिन्ह आबंटित कर दिए। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा। चुनावों में विधानसभा की दहलीज को लांघने के लिए जिला बिलासपुर की चारों सीटों पर 16 से 23 अक्तूबर तक दाखिल किए गए नामांकनों में 17 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई थी। 24 अक्तूबर को स्कू्रटनिंग के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी मस्त राम का नॉमीनेशन रिजेक्ट हो गया था। इसके बाद 26 अक्तूबर को नाम वापस लेने का अंतिम दिन सदर तथा झंडूता विधानसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, जिससे चुनावी महासमर में अब जिला में 14 उम्मीदवार चार विस क्षेत्रों में  भाग्य आजमाएंगे।