टंडन क्लब : एक साथ 700 चख पाएंगे धाम

By: Oct 6th, 2017 12:07 am

newsकांगड़ा – शहर का टंडन क्लब आने वाले दिनों में लोगों को नई लुक में दिखेगा। शहर में 50 लाख रुपए की लागत से टंडन क्लब का सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ यहां सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया गया है। यह तोहफा दीपावली के पावन पर्व पर कांगड़ा को मिल जाए, इसके लिए कोशिशें तेज हो गई है। खास बात यह है कि 30 लाख रुपए की लागत से जो समुदायिक भवन का निर्माण टंडन क्लब के प्रांगण में किया गया है, उससे कांगड़ा के लोगों की धाम इत्यादि करने की दिक्कत खत्म हो जाएगी। इस हाल में करीब 600-700 लोग बैठकर धाम का लुत्फ एक साथ उठा पाएंगे तो इसके अलावा अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकेंगे। प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय वर्मा ने बताया की कांगड़ा के लोगों कि सालों से चली आ रही मांग इस समुदायिक भवन बनने से अब पूरी हो गई है। उन्होंने बताया यह भवन परिवहन मंत्री जीएस बाली के प्रयासों से यहां बन पाया है। इसके साथ ही करीब 12 लाख रुपए की लागत से यहां इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम भी बनाया गया है तथा आठ लाख रुपए टंडन क्लब की चारदीवारी व सौंदर्यकरण पर खर्च किए गए हैं। दूसरे चरण में यंहा खुले एरिया में गार्डन के साथ-साथ ओपन जिम बनाने की की भी योजना  है। गौरतलब है कि टंडन क्लब कांगड़ा की हालत पिछले सालों में जर्जर हो गई थी इसे सुधारने के प्रयास तो हुए लेकिन कामयाबी हासिल ना हो पाई थी, लेकिन परिवहन मंत्री जीएस बाली के प्रयासों से टंडन क्लब कांगड़ा का जीर्णोद्धार ही नहीं किया गया, बल्कि यहां सामुदायिक भवन भी बना दिया गया। मौजूदा समय में टंडन क्लब की शक्तियां एसडीएम कांगड़ा को सौंपी गई है। बताया जाता है कि अब टंडन क्लब की सदस्यता एसडीएम कांगड़ा द्वारा योग्यता के आधार पर ही दी जाएगी। अजय वर्मा ने बताया कि इस समय करीब 80 फीसदी कार्य  पूरा कर लिया गया है टंडन क्लब की पुरानी इमारत की छत बदलने के साथ-साथ सुंदर टाइल  की फ्लोरिंग भी कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App