टाइम ओवर… कारोबारी खदेड़े

कुल्लू —  अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए कुल्लू के ढालपुर मैदान में सजी अस्थायी दुकानों के कारोबारियों को नगर परिषद कुल्लू ने रविवार को खदेड़ दिया है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने ढालपुर में लगी दुकानों को यहां से उठाया और उन्हें अपना सामान समेटने को कहा। बता दें कि 30 सितंबर से ढालपुर मैदान में दशहरा उत्सव के लिए व्यापारियों द्वारा अस्थायी दुकानों को सजाया गया है। ढालपुर में लगी दुकानों को प्रशासन ने दिवाली तक यहां कारोबार करने का समय निधारित किया था। उसके बावजूद  व्यापारी ढालपुर मैदान से अपनी दुकानें हटाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में प्रशासन ने कारोबारियों को यहां दो-तीन दिन का समय और दुकानदारी चलाने को दिया। अब समय पूरा होते ही नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर मैदान में दुकानें सजाए बैठे कारोबारियों की दुकानों को हटाना शुरू कर दिया है।  हालांकि रविवार को खरीददारी करने के लिए काफी भीड़ सुबह से ही ढालपुर में उमड़ी थी। यहां व्यापारियों ने लोगों की भीड़ देखते हुए सामान भी काफी सस्ते कर दिए थे, जहां पर लोगों ने भी जमकर खरीददारी करने का आनंद लिया, लेकिन दोपहर बाद नगर परिषद के कर्मचारियों, अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारी भी दुकानों को हटाने में लगे रहे, ताकि रविवार तक का जो समय व्यापारियों को दिया गया था। उसी समय पर ढालपुर मैदान को खाली करवाया जा सके। इसी के चलते दोपहर बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने सभी दुकानों की जहां छतें उखाड़ दीं, वहांमीना बाजार की दुकानों को भी यहां दोपहर बाद बंद कर दिया गया और व्यापारियों को सख्त निर्देश मैदान को खाली करने के लिए दिए गए। बता दें कि इस बार व्यापारियों को दीपावली तक दुकानों को रखने का समय दिया गया था, जहां पर कारोबारियों की कमाई कम हुई इसी के चलते उन्हें चार दिन और भी दिए गए, लेकिन रविवार को प्रशासन के सख्त निर्देश के चलते ढालपुर मैदान को खाली करवाया गया।