डाक्टर हरप्रीत ने दिया जीवनदान

अमृतसर — तरनतारन रोड अमृतसर नजदीक चाटीविंड गेट अमृतसर स्थित बावा फिजियोथैरेपी के डाक्टर हरप्रीत बावा ने कुलदीप कौर (60) निवासी सुल्तानपुर लोधी का सफल इलाज कर उसे नया जीवनदान दिया है। रोगी ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी बाई टांग में दर्द इतना बढ़ गया कि चलना तो दूर खड़े होना भी मुश्किल हो गया था। कई जगह से इलाज करवाने के बाद फर्क नहीं पड़ा। कई डाक्टरों ने तो आपरेशन की सलाह भी दी। फिर उन्होंने डाक्टर बावा से संपर्क किया। एक महीने के इलाज के बाद अब वह बिलकुल ठीक हैं। डाक्टर हरप्रीत ने बताया कि कुलदीप कौर को पीआईवीडी की समस्या थी अर्थात डिस्क के एल 4 एल 5  मनके के कारण दर्द की समस्या बहुत बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि इनका इलाज हमने फिजियोथैरेपी की लेजर तकनीक से किया है, जिसकी बदौलत पहले हफ्ते में फर्क पड़ना शुरू हो गया और एक महीने के इलाज के बाद कुलदीप कौर अपने पैरों पर खड़े होकर चल फिर सकती है। उन्होंने कहा कि रोगी को इलाज करवाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि इलाज सही तरीके से हो सके।