‘डीएचडी’ सेमीफाइनल का शानदार आगाज़

By: Oct 1st, 2017 10:06 pm

हमीरपुर के बसंत रिजार्ट में पहले दिन सोलन-शिमला-ऊना-पांवटा साहिब व नादौन के प्रतिभागियों में मुकाबला

newsहमीरपुर— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन पांच के सेमीफाइनल का हमीरपुर के बसंत रिजार्ट में शानदार आगाज हुआ। सेमीफाइनल के पहले दिन रविवार को सोलन, शिमला, ऊना, पांवटा साहिब और नादौन के प्रतिभागियों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर हमीरपुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल घनश्याम कश्यप चौधरी, गोयल मोर्ट्ज के सीईओ योगेश सेट्ठी तथा सेलिब्रिटी जज अंबिका भल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों के लिए फाइनल प्रतिभागियों का चयन करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। कार्यक्रम में ‘मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन’ की सब टाइटल विनर अंबिका भगा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में पहुंची। उन्होंने जजमेंट पैनल की सदस्य के रूप में प्रतिभा का भी आकलन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों से किया गया। सबसे पहले ऊना जिला से शुरुआत की गई। डांस का सिलसिला शुरू होने के बाद देर रात तक चलता रहा। सेमीफाइनल के मुकाबले में सबसे अधिक रोचक डांस गु्रप में देखने को मिले। गु्रप में प्रतिभागियों ने काफी वाहवाही लूटी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नन्हें कलकारों ने भी बेहतर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया है। सोलो व गु्रप डांस दोनों ही श्रेणियों में नन्हें कलाकारों के डांस ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी गानों पर प्रस्तुतियां दीं।

दूसरा सेमीफाइनल आज

सोमवार को भी डांस के सेमीफाइनल का यह महासंग्राम जारी रहेगा। सोमवार को कांगड़ा, पालमपुर, चंबा, सुंदरनगर, भोरंज व कुल्लू के प्रतिभाग ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर धमाल मचाएंगे।

मंच पर इनका कमाल बेमिसाल

newsऊना से केतन जनूजा, तन्वी, अशुल, दृष्टि मित्तल, आस्था ईशानी, तेजल, परिषिता, आरुषि, पलक शर्मा, गहना, शुभ, अस्मी एवं गु्रप, डएनसी क्रू गु्रप, वंश एवं पार्टनर, आर्यन एवं पार्टनर, अभिन्यु, डीएमएक्स, विवेक, आंचल ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। नादौन से प्रतीक्षा, भरया, वृतिका, यशिका, संजीवनी, श्वेता, श्रद्धा एवं गु्रप, अंजलि, आंचल, रोहित कुमार, रोहित, राशि व पार्टनर। पांवटा साहिब से मुस्कान, अमन खान, वरुण त्यागी, एंजल चौहान, आर्ची, दीपिका, घुघरू डांस अकादमी, इमोरटल एंजल, स्मेश क्रैकर, आरडीएक्स, कपिल, डांस फैक्टरी, ऋषव, स्पाइक, मिच्युल, कर्ण, जट्टियां दि गु्रप ने खूब धमाल मचाई। सोलन से सुरभि वर्मा, आर्ची, परिनिता, अक्षरा वर्मा, नंदिनी, दिव्यांशु, राजू, श्रेया मोदका, नव्या, हंशिका, एकता भारती, पियूक्ष शर्मा, मोनाल, अर्नव चौहान,  मोनाल एवं अभिनय, बीट किगर, लिटल एंजल्स, आईडीएस डायमंड, एसजे डांसिंग जोन, बोर्न टू डांस, रेक्स, रेनू, अनुश्रुति, अंकिता पंवर, साक्षी, ईशा चौहान, संजू राजपूत, जीसन, यशवंत, कनिष्क, विशाल थापा, सचिन, देशी ब्वायज, गरिमा एवं कनिश, त्रिवेणी क्रयु, एनडीसी, आरवाईजेएल हैक डांस अकादमी, इमोरटल डांस क्रू, रॉ बस्ट एसजे गर्ल्ज, शार्प शूटर गु्रप बीट किगर ने मंच पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। शिमला से मास्टर और मॉम, एसडीसी जूनियर, मांझा गु्रप, एसडीसी सेकंड, वेदिनी, मन्नत शर्मा, अमन, यशविनी, रोहन, अजय, निपुन, वेदिका, शभ्या, समैशा, सान्वी शर्मा, प्रीशा, प्रज्ज्वल, निशांत, सुनील एवं अदित्य, तनम्य एवं प्रत्यूष, अन्या एवं सान्या, वैशाली, विकास, अमित, अश्वनी, देव, आशीष भारद्वाज, राजू भंडारी, प्रवीण चौहान, पंकज, यश, शिव, राहुल, सीरीयस केवड, ओबीएस टीनेट स्वैग, फील दि बीट, एसडीसी प्रवीण चौहान, चिराग एवं गु्रप ने भाग लिया।

प्रतिभाओं को मुकाम तक पहुंचा रहा ‘दिव्य हिमाचल’

हमीरपुर— ‘डांस हिमाचल डांस’ के सेमीफाइनल में सेलिब्रिटी जज के रूप में पहुंची ‘मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन’ सब टाइटल विनर अंबिका भगा ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस छोटे से प्रदेश में प्रतिभाओं को बेहतर मंच नहीं मिल पाता, जिसकी बहज से वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं। ‘मीडिया ग्रुप’ ने प्रदेश की प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच देकर मुकाम तक पहुंचाया है। इस मंच से निकले कई कलाकार देश-विदेशों में हिमाचल का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। वह डांस कलाकारों का नृत्य देखकर वह काफी प्रभावित हुईं।

चार साल की सुरभि बनी सेलेब्रिटी

सोलन की नन्ही प्रतिभागी सुरभि की प्रस्तुति को देखकर निर्णायक मंडल आश्चर्यचकित रह गया। महज चार साल की इस प्रतिभागी ने मंझे हुए कलाकार की तर्ज पर खुद को प्रस्तुत किया। प्रतिभागी के एक्सप्रेशन और डांस की एकोरेशी इतनी गजब की थी कि मानो वह वर्षों से मंच संभाल रही हों। इस नन्ही कलाकारा की प्रस्तुति देखकर मां पूनम की आंखों में भी खुशी तैरती स्पष्ट दिखी। सेमीफाइनल के पहले दिन का आकर्षण बनी सुरभि ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर दो मिनट में इस तरह सेलेब्रिटी बनी कि अन्य प्रतिभागी उसके साथ सेल्फी लेने पर मजबूर हो गया। हालांकि सुरभि को बतौर गेस्ट परफार्मर स्टेज दिया गया था। इसी तरह गोयल मोर्ट्ज के सीईओ योगेश सेट्ठी की पांच वर्षीय नन्ही बेटी सेजल ने अपनी दमदार प्रस्तुति से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App