ढालपुर से खदेड़े कारोबारी

कुल्लू —  30 सितंबर से दशहरा उत्सव में कारोबार करने आए दशहरा कारोबारियों को नगर परिषद ने ढालपुर मैदान से खदेड़ दिया है। बुधवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने ढालपुर में लगी कई दुकानों को उखाड़ फेंका और दुकानदारों को जल्द से ढालपुर मैदान खाली करने के कहा। बता दें कि बुधवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने ढालपुर में सजी अस्थायी दुकानों व शैडों को हटाने का कार्य किया। दिनभर नगर परिषद के कर्मचारी यहां से दशहरा उत्सव कारोबारियों को उठाते रहे, लेकिन दशहरा कारोबारी ढालपुर मैदान छोड़ने को तैयार ही नहीं, ऐसे में नगर परिषद के कर्मचारियों ने  मैदान में लगी दुकानों को खुद हटाया और कारोबारियों का सामान उठाया। नगर परिषद के कर्मचारी यहां कई कारोबारियों को खदेड़ने में लगे रहे, वहीं कई कारोबारी अपना सामान स्वयं पैक कर चलते बने। बुधवार दोपहर तक ढालपुर मैदान में लगी कई दुकानें हटाई गइर्ं और झूला मार्केट सहित अन्य मार्केट खाली हुईं। उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर से ढालपुर मैदान में दशहरा उत्सव के लिए व्यापारियों द्वारा अस्थायी दुकानों को सजाया गया है। ढालपुर में लगी दुकानों को प्रशासन ने दिवाली तक यहां कारोबार करने का समय निर्धारित किया था। उसके बावजूद व्यापारी ढालपुर मैदान से अपनी दुकानों को उठाने को तैयार नहीं थे, ऐसे में प्रशासन ने कारोबारियों को यहां दो-तीन दिन का समय और दुकानदारी चलाने को दिया। वहीं अब समय पूरा होते ही नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर मैदान में दुकानें सजाए बैठे कारोबारियों की दुकानों को हटा दिया है और जल्द मैदान खाली करने के लिए कारोबारियों को दो टूक कह दिया है। उधर, जहां नगर परिषद के कर्मचारी यहां लगी दुकानों को हटाने में लगे रहे तो ऐसे में कई कारोबारियों ने सस्ते में अपना सामान बुधवार को बेचा और यहां से चलते बनें। लोगों ने भी सस्ते में बिक रहे सामान की जमकर खरीददारी का आनंद लिया। उधर, इस बारे में नगर परिषद कुल्लू के ईओ तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद ढालपुर में डटे कारोबारियों की दुकानों को खाली करवाने का कार्य कर रही है।