तटीकरण योजनाओं को केंद्र का फिर ठेंगा

By: Oct 2nd, 2017 12:06 am

प्रोजेक्ट के लिए पैसे देने से किया इनकार, तीन साल से बार-बार आग्रह कर रही है हिमाचल सरकार

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश की नदियों व खड्डों के लिए बनाई गई तटीकरण योजनाओं को केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। एक दफा फिर से प्रदेश के आग्रह को केंद्र ने खारिज कर दिया है, जिससे यहां तटीकरण योजनाएं ठंडे बस्ते में पड़ गई हैं। तीन साल से बार-बार प्रदेश सरकार आग्रह कर रही है कि सैद्धांतिक तौर पर मंजूर इन योजनाओं को पैसा दिया जाए। बताया जाता है कि हाल ही में फिर से राज्य सरकार ने इन योजनाओं को लेकर आग्रह किया था, परंतु मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। प्रदेश में स्वां तटीकरण योजना को तो पहले ही केंद्र सरकार ने पैसा देना बंद कर दिया था, वहीं पब्बर, चंगर, सिद्धार्था आदि कई दूसरी योजनाओं के लिए भी पैसा नहीं दिया है। पब्बर नदी के तटीकरण की खासी जरूरत जताई जा रही है, जिसके लिए प्रारूप भी केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जा चुका है। इसे सेंट्रल वाटर कमीशन ने भी आपत्तियों में सुधार के बाद मंजूर कर लिया था, लेकिन केंद्र सरकार पैसा देने को तैयार नहीं है। इसी तरह से अन्य तटीकरण योजनाओं के लिए भी पैसा देने को केंद्र सरकार तैयार नहीं है। यहां आईपीएच महकमे ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि इन योजनाओं पर क्या किया जाए क्योंकि बिना पैसे के इन पर काम नहीं हो सकता है। बताया जाता है कि अपने स्तर पर राज्य सरकार कुछ राशि इन योजनाओं को दे सकती है, लेकिन फिलहाल इस साल के बजट में यह नहीं हो सकता। फ्लड इरिगेशन के तहत कई योजनाओं को करोड़ों रुपए राज्य सरकार के बजट से पहले ही दिया जा चुका है, जिनसे काम किए जा रहे हैं। चूंकी बड़ी योजनाओं के लिए पैसा काफी ज्यादा चाहिए, इसलिए प्रदेश सरकार अपने दम पर इनका काम नहीं करवा सकती है। स्वां तटीकरण योजना के विभिन्न चरणों का काम भी अब पूरी तरह से रुक चुका है, क्योंकि प्रदेश सरकार से भी अब पैसा नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार ने वित्त विभाग को 50 करोड़ रुपए कुछ जरूरी काम करने के लिए देने को कहा था, उसे देने से भी वित्त विभाग ने इनकार कर दिया है। बहरहाल नदियों व खड्डों के लिए बनाई गई तटीकरण योजनाएं केंद्र सरकार के स्तर पर दम तोड़ गई हैं। विपक्षी दल भाजपा यदि इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से पैसा लाने के लिए कुछ करे तो ही मामला सुलझने की उम्मीद है, वरना हर बरसात ये नदियां व खड्डें कहर बरपाती रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App