तलवाड़ा में दिए कैंसर बचाव के टिप्स

तलवाड़ा — तलवाड़ा घई सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा तलवाड़ा की तरफ  से स्थानीय अफसर क्लब में फ्री कैंसर चै अप कैंप लगा गया, जिसमें केएस धालीबाल ग्लोबल अंबेसेडर वर्ल्ड कैंसर केयर युके के डाक्टर धर्मवीर सिंह ढिल्लो, डा. शालनी, डा. सुरेश ठाकुर, डा. गुलशन कुमार की टीम की तरफ  से आए हुए लोगों का अति आधुनिक मशीनों द्वारा कैंसर चैकअप किया गया। सभी स्वस्थ व्यक्ति कैंसर की जांच अवश्य करवाएं। इस मौके पर प्रिंसीपल देसराज ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा करवाए जा रहे समाज सेवा के कार्यों पर रोशनी डाली और भारत  विकास परिषद के अध्यक्ष जेबी वर्मा ने आए मुख्य महमान बीबीएमबी के चीफ  सुरेश माथुर को भारत विकास परिषद की तरफ से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक्टरों द्वारा 300  मरीजों को चैक किया गया। इस अवसर पर निरंकारी मिशन तलवाड़ा के मुख्य सुरेंदर सोखी मनदीप सोखी नगर पंचयात के प्रधान डाक्टर ध्रुव सिंह, आशु वर्मा रोहतास सिंह, राकेश मल्होत्रा, आईके शर्मा अशोक गर्ग  रविंदर शर्मा, राधेश्याम, हितेश दुबे, संजीव भारद्वाज,  सुरेश मान, नरेंदर ठाकुर, एस ऊबी मंडल प्रधान अमनदीप हैप्पी आदि मौजूद थे।