तीसा के सहुआ में दो मंजिला मकान सुलगा

चंबा- तीसा उपमंडल की जुंगरा पंचायत के सहुआ गांव में रविवार सुबह दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से हलका पटवारी मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुट गया है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित परिवार को सरकारी मैनुअल के मुताबिक फौरी राहत दी जाएगी। रविवार सुबह सहुआ गांव के जन्म सिंह का मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया। मकान से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच आग लगने की सूचना पाते ही खेतों के काम में व्यस्त पारिवारिक सदस्य भी मौके पर पहुंच गए, मगर देखते ही देखते छह कमरे रसोई व सामान राख के ढेर में तबदील हो गया। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो साथ सटे मकान भी चपेट में आ सकते थे। पंचायत प्रधान देवराज की सूचना पर हलका पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान के आकलन में जुट गया है। तहसीलदार चुराह सरताज सिंह पठानिया ने बताया कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को फौरी राहत के अलावा अन्य मदद प्रदान कर दी जाएगी।