…तो इस बार भूल जाएं एक्स्ट्रा चीनी

प्रदेश भर के राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा दिवाली का कोटा

शिमला – प्रदेश में अबकी बार लोगों की दिवाली फीकी रहेगी। इस बार डिपुओं में लोगों को दिवाली के लिए अतिरिक्त चीनी नहीं मिल रही है। हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने अतिरिक्त चीनी देने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था, लेकिन इसकी फाइल अभी सरकार के पास लंबित पड़ी है। ऐसे में अब इसके मिलने की संभावना खत्म हो गई है। दिवाली के दौरान हर बार राशनकार्ड धारकों को अतिरिक्त चीनी दी जाती रही है। ऐसे में इस बार भी लोगों को उम्मीद थी कि उनको अबकी बार भी अतिरिक्त चीनी मिलेगी। हालांकि इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज रखा है। इसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य को 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जानी है, लेकिन इस फाइल को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। यदि सरकार अब इसकी मंजूरी दे भी देती है, तो इसे देना अब आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि डिपुओं से लोग चीनी की खरीद कर चुके हैं, तो ऐसे में लोग फिर से इसको ले पाएंगे, इसकी संभावना बहुत कम है। वैसे भी इस बार लोगों को पिछले साल की तुलना में कम चीनी मिल रही है। पहले जहां परिवार के प्रत्येक सदस्य को 600 ग्राम चीनी के अलावा दिवाली के लिए 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी मिलती थी, लेकिन केंद्र से चीनी पर सबसिडी खत्म होने के बाद राज्य सरकार अपने स्तर पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को 500 ग्राम चीनी दे रही है। इस तरह इस बार दिवाली पर प्रत्येक सदस्य को 200 ग्राम चीनी कम मिल रही है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इस साल मार्च माह से चीनी पर सबसिडी खत्म कर दी है। ऐसे में हिमाचल सरकार लोगों को अपने स्तर पर ही सबसिडी की चीनी दे रही है। राज्य सरकार एपीएल परिवारों को 29 रुपए प्रतिकिलो और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के गरीब परिवारों को 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चीनी दे रही है। इससे पहले जब केंद्र सरकार सबसिडी दे रही थी, तो बीपीएल परिवारों को 13.50 रुपए प्रति किलो व एपीएल को 19.50 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी मिलती थी। इस तरह अबकी बार लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां अबकी बार डिपुओं में मिलने वाली चीनी की मात्रा कम हुई है, वहीं इस बार ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। ऐसे में त्योहारी सीजन में लोगों को मार्केट से महंगे दामों पर चीनी खरीदनी पड़ रही है।