थानाखास-झारखड़ सड़क की नींव

बंगाणा —  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान सवा पांच करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव पडियोला के लिंक रोड का भूमि पूजन किया, वहीं गांव थानाखास से झारखड़ सड़क का भी शिलान्यास किया। उन्होंने गांव तेई में सामुदायिक भवन व बंगाणा में बनने वाले होमगार्ड कार्यालय का भी शिलान्यास किया। अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिलासपुर में एम्स व ऊना में पीजीआई सेटेलाइट का तोहफा देकर प्रदेशवासियों को भारी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए दिल्ली व अन्य दूरदराज क्षेत्रों को नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यहां पर ही लोगों को बेहतर उपचार मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस अवसर पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर, युवा मोर्चा अध्यक्ष बलराम बबलू, कुटलैहड़ भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा व बलवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।