ददाहू अस्पताल का न्यू ओपीडी भवन सूना

By: Oct 6th, 2017 12:07 am

NEWSददाहू, श्रीरेणुकाजी – लगभग पौने पांच करोड़ की लागत से तैयार लिफ्ट युक्त न्यू ओपीडी भवन सिविल हास्पिटल ददाहू का संचालन नहीं हो पाया है, जबकि छह सितंबर को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया है। सिविल हास्पिटल ददाहू की ओपीडी अभी भी पुराने भवन में ही चल रहा है। क्षेत्र के लोगों तथा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण गर्ग, बीडीसी सदस्य अमर सिंह, बीडीसी सदस्य बिमलेश इत्यादि ने बताया कि मुख्यमंत्री से सिविल हास्पिटल ददाहू का उद्घाटन तो करवा दिया गया है, मगर 25 पंचायतों के लोगों की इसकी सुविधा एक माह के बाद भी नहीं मिली है। सिविल हास्पिटल ददाहू में यह बहुमंजिला नई ओपीडी लिफ्ट की सुविधा युक्त है, जिसमें ओपीडी के सभी कमरों और बीमारों को ले जाने के लिए भी क्रेच मार्ग बनाए गए हैं, मगर एमओ इंचार्ज ददाह हास्पिटल रोहित कपूर ने बताया कि बिल्डिंग में लगभग एक दर्जन कमियां हैं, जिनकी सूची बनाई गई है। वहीं उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने अभी तक न्यू ओपीडी भवन को हास्पिटल प्रशासन के हैंड ओवर नहीं किया है। डा. रोहित ने बताया कि कमियों के चलते ही नई ओपीडी भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है, जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नाहन मंडल ईं. अनिल शर्मा ने हास्पिटल प्रशासन के जवाब पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद ही हास्पिटल ददाहू को भवन हैंड ओवर कर दिया गया है। कमियों को लेकर निर्माण के दौरान ही हैल्थ डिपार्टमेंट कहता। भवन नई बिल्डिंग में न चलना स्वास्थ्य विभाग की कमजोरी है। उधर, सीएमओ सिरमौर डा. संजय शर्मा ने इस मामले में बताया कि वह देखेंगे कि न्यू ओपीडी भवन उद्घाटन के बाद भी क्यों संचालित नहीं हो पा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App