दालों की कीमतें लगातार जमीन पर

नई दिल्ली— दिवाली को लेकर बाजार भले तमाम दावे कर रहा है, लेकिन किसानों की दिवाली बेहद खराब होने जा रही है। दरअसल, पिछले एक साल से सोयाबीन से लेकर तमाम दालों की कीमतें लगातार जमीन पर हैं। सोयाबीन भी एमएसपी के नीचे बिक रहा है। चना को छोड़कर सभी दालें एमएसपी से भी 30 फीसदी नीचे हैं। पिछले साल के मुकाबले तो इसमें करीब 40 फीसदी की गिरावट है। बता दें कि ज्यादातर कमोडिटी की कीमतें जमीन पर है। पिछले एक साल से दाल और तिलहन का भाव नीचे हैं।