दिल्ली का मीना बाजार अब धर्मशाला में

धर्मशाला —  बालीवुड के गानों में छाए रहने वाला दिल्ली का मीना बाजार अब धर्मशाला शहर की शान बन गया है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के मैक्सीमस मॉल में मीना बाजार ने शोरूम खोल दिया है। मीना बाजार का यह प्रदेश में पहला स्टोर है। देश व विदेश में अपने प्रोडक्ट के दम पर धूम मचा चुके मीना बाजार धर्मशाला मेें साड़ी, सूट, लहंगा, कुर्ता, रेडीमेड सूट और गाउन की ज्वेलरी उपलब्ध है। सूट व कुर्तों में रेडीमेड व अनसिले सूट की बेहतरीन रेंज उपलब्ध है। धर्मशाला स्टोर में साड़ी की न्यूनतम रेंज एक हजार रुपए से शुरू है और 35 हजार रुपए तक की साड़ी स्टोर में उपलब्ध है। साडि़यों की रेंज में सिल्क साड़ी, एमवायडरी साड़ी, प्लेन साड़ी, जारजेट साड़ी, सिफौन साड़ी और क्रेप साडी मनमोहक रंगों में स्टोर में ग्राहकों के लिए रखी गई है। इसी तरह विवाह व पार्टियों में पहने जाने वाले लहंगों की रेंज 15 से 35 हजार रुपए तक उपलब्ध है। इसके अलावा मीना बाजार में रेगलुर सूटों से पार्टी वेयर सूटों की आकर्षित करने वाली रेंज उपलब्ध है। कार्टन के सूटों में चंदेरी, सिल्क, टसर सिल्क, महेश्वरी कार्टन, जोरजेट, क्रेप व शिफान विभिन्न किस्में हैं। सूट दो तरह के स्टोर में हैं , जिसमें सिलाई किए हुए और अनसिले। सूटों की रेंज 1800 से शुरू होकर 15000 हजार तक की है।  इतना ही नहीं, राजस्थानी बाघनी के सूट भी धर्मशाला वासियों के दिलों में खूब जगह बना रहे हैं। रेडीमेड कुर्तों की रेंज 1400 रुपए से शुरू होकर पांच हजार तक स्टोर में रखी गई है। कुर्तों में थ्री पीस भी उपलब्ध हैं। स्टोर मैनेजर विवेक शर्मा ने बताया है ग्राहकों की सुविधा के लिए धर्मशाला में स्टोर खोला गया है। इस स्टोर के खुलने से अब धर्मशाला के ग्राहकों को दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर में शॉपिंग करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि स्टोर में कपड़े की विशेष पहचान रखने वाले गुड्डू सिंह, चारू पटियाल और लुकेश कुमार ग्राहकों को कपड़े सिलेक्ट करने में पूरी सहायता करते हैं।