बाइक लेकर निकले रावण का चालान

By: Oct 2nd, 2017 12:06 am

दिल्ली में बाइक लेकर निकले रावण का चालान

newsचाहे कोई आम आदमी हो या रामायण का किरदार रावण ट्रैफिक नियम सबके लिए एक जैसे होते हैं और उनका पालन न करने पर जुर्माना भी एक जैसा ही लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ नई दिल्ली में जब बाइक पर सवार रावण अपनी रामलीला में भाग लेने बिना हेलमेट के निकला तो ट्रैफिक पुलिस ने उसका भी चालान काटा। शनिवार सुबह जब राष्ट्रपति भवन के पास से मुकेश ऋ षि अपनी बाइक हार्ली डेविडसन से रामलीला में भाग लेने जा रहे थे तो उन्होंने हेलमेट की जगह अपना मुकुट पहन रखा था। हेलमेट न पहनने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने ऋषि पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में जुर्माना लगाया। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने मुकेश ऋ षि की बाइक की तस्वीर और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया और पाया कि वह बाइक एक्टर मुकेश ऋ षि की थी। ऋषि एक जाने-माने एक्टर हैं और फिल्मों में विलेन का रोल निभाते रहते हैं। शनिवार को मुकेश अपनी हार्ली डेविडसन से दिल्ली की लव-कुश कमेटी की रामलीला में भाग लेने जा रहे थे, जिसमें वह रावण का किरदार निभा रहे थे। रैफिक डीसीपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि ट्रैफिक अफसरों ने ऋ षि का वीडियो भी बनाया और उसे रोड सेफ्टी हैडक्वाटर्स टोडापुर भेज दिया। बाइक के मालिक की पहचान करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर पर नोटिस भेजा कि उन्होंने ट्रैफिक का नियम तोड़ा है और उनका चालान काटा जाएगा। जब मुकेश ऋ षि को यह पता चला तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह जानबूझ कर नहीं किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि आप जब भी गाड़ी चलाएं तो जरूरी चीजें पहनकर चलें और मैं फाइन जरूर दूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App