दिवाली…एचआरटीसी बसें बुक

हमीरपुर —  दिवाली पर एडंवास बुकिंग के कारण एचआरटीसी की सभी बसें 23 अक्तूबर तक फुल हैं। यात्रियों को निगम की बसों में चाहकर भी टिकट नहीं मिल सकेगी। हालांकि निगम यात्रियों की डिमांड पर स्पेशल बसें भी चलाएगा, लेकिन अभी तक दिल्ली, चंडीगढ़ व हरिद्वार की सभी बसें 20 से 23 अक्तूबर तक एडवांस बुकिंग पर चल रही हैं। दिवाली मनाकर यात्रियों को निगम की स्पेशल बसों में लौटना पड़ेगा। बता दें कि निगम यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बसें चला रहा है। निगम को जैसे-जैसे बसों की डिमांड मिलेगी, उसी तर्ज पर बसें चलाई जाएंगी। वहीं, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप राणा का कहना है कि निगम की दिल्ली, चंडीगढ़ व हरिद्वार की सभी बसें 23 अक्तूबर तक बुक हैं। यात्रियों को चाहकर भी ऑनलाइन सीटें नहीं मिल सकेंगी। यात्रियों की डिमांड पर स्पेशल बसें चलाई चलाई जा रही हैं।

डिमांड पर मिलेगी स्पेशल बस

हमीरपुर में यात्री बस स्टैंड पर स्पेशल बसों की डिमांड कर सकते हैं, ताकि डिमांड पर स्पेशल बस भेजी जा सके। इसके लिए यात्री से डबल किराया लिया जाएगा, क्योंकि निगम की बसें यात्रियों को स्टेशनों पर छोड़कर खाली ही हमीरपुर लौटेंगी।