दिवाली पर दबिश मिठाइयां फिंकवाई

बिलासपुर —  दिवाली फेस्टीवल को लेकर मिठाई की दुकानों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर व क्षेत्र की कई जगहों पर लगातार तीन दिनों से दबिश दे रही है। इस दौरान बुधवार को टीम ने बिलासपुर शहर में 40 किलो रंग-बिरंगी मिठाइयां और 50 किलो खराब सब्जियों को मौके परफेंकवाई। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। यही नहीं टीम ने बिलासपुर क्षेत्र की कई सीमाओं पर भी दस्तक दी, जिसमें लदरौर, भराड़ी, कुठेड़ा व अन्य क्षेत्र में टीम ने 20 किलो से अधिक मिठाई को मौके पर फेंकवाई। विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार विभागीय टीम ने शहर की कई दुकानों से 40 किलो मिठाई पर फंगस आदि पाए गए। विभाग ने इन 40 किलो मिठाई को मौके पर फेंक दिया। इसके साथ ही शहर में सब्जी विक्रेताओं की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया, जिसमें तकरीबन 50 किलो सब्जी खराब पाई गई। टीम ने मौके पर ही इस 50 किलो सब्जी को मौके पर फेंकवाया। इसके बाद टीम ने लदरौर, भराड़ी और कुठेड़ा की मिठाई दुकानों में दबिश दी, जिसमें लगभग 20 किलो मिठाई खराब पाई गई। टीम ने इस 20 किलो मिठाई को भी मौके पर फेंकवाया। स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की नामित अधिकारी सविता ठाकुर ने बताया कि लोगों के हितों से खिलवाड़ करने वालों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदारों को हिदायत दे दी गई है कि वे भविष्य में घटिया मिठाई न बेचें।