दिवाली पर मिट्टी के दीयों की खुशबू

By: Oct 20th, 2017 12:10 am

मंडी —  जिला में इस बार लोग मिट्टी के दीयों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे। जिला भर में इस बार मिट्टी के दीयों की खूब बिक्री हुई है। ऐसे में स्वदेशी दिवाली का प्रसार काफी सफल होता नजर आ रहा है। हालांकि पटाखों की बिक्री में कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा। बच्चे पटाखे फोड़ने के लिए लालायित दिखे। दिवाली की पूर्व संध्या पर जिला भर के बाजारों में रौनक रही। अकसर जल्दी बंद होने वाले छोटे कस्बों के बाजार भी काफी देर तक खुले रहे। उधर, मंडी शहर, जोगिंद्रनगर, नेरचौक और सुंदरनगर में दिवाली की पूर्व संध्या पर बाजार भी दुल्हनों की तरह सज चुके हैं। इस बीच दिवाली पर कारोबारियों की भी चांदी रही। इस दिवाली जीएसटी और मंदी के बावजूद लोगों ने जमकर खरीददारी की। मिठाइयों की दुकानें भी देर शाम तक खुली रहीं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइट्म पर विशेष छूट का लाभ भी ग्राहक जमकर उठा रहे हैं। मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजेरेटर, डिश टीवी, एलईडी में जिला भर में विक्रेता भारी छूट दे रहे हैं। ऐसे में ग्राहक भी ये ऑफर हाथोंहाथ लेते दिखे। मिठाइयों की दुकानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में भारी भीड़ देखने को मिली। ऑटो सेक्टर की दिवाली के मौके पर चांदी रही, वहीं गाडि़यों की बिक्री में इजाफा होने के साथ ही इंश्योरेंस कंपनियों ने भी खूब मुनाफा बटोरा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App