दिवाली पर स्कूलों में बिखरे रंग

टाहलीवाल –  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां में दिवाली के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा ने की। रंगोली प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने प्रथम, भगत सिंह हाउस ने द्वितीय तथा गांधी हाउस तीसरे स्थान पर रहा। दीया मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर विंग्स में छठी कक्षा की आस्था प्रथम स्थान, आठवीं कक्षा का उदय कुमार द्वितीय स्थान तथा आठवीं कक्षा की पलक तृतीय स्थान पर रही। सीनियर विंग्स में दसवीं कक्षा का सुशील प्रथम स्थान, नौवीं कक्षा का विनोद द्वितीय स्थान तथा दसवीं कक्षा की अनु तृतीय स्थान पर रही। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर विंग्स में आठवीं कक्षा का सागर प्रथम स्थान, आठवीं कक्षा की हरदीप कौर द्वितीय स्थान तथा आठवीं कक्षा की आंचल तीसरे स्थान पर रही। सीनियर विंग्स में बारहवीं कक्षा की नेहा प्रथम स्थान, ग्यारहवीं कक्षा की मंजु और दसवीं कक्षा की तमन्ना द्वितीय स्थान और दसवीं कक्षा की अनु बाला तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा ने बच्चों को दिवाली के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।