दिवाली से पहले खाते में जमा करवाएं सीपीएफ

हरिपुरधार —  भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष बलबीर राणा की अध्यक्षता में लोनिवि विश्राम गृह हरिपुरधार में संपन्न हुई। बैठक में मजदूरों व कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सीपीएफ न मिलने पर सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनके सीपीएफ को जीपीएफ में तो कन्वर्ट कर दिया गया है, मगर उनके खाते में नहीं डाला गया है। बैठक में सरकार से मांग की गई कि मजदूरों का सीपीएफ एकमुश्त दिवाली से पहले उनके खाते में जमा करवाया जाए। बैठक में सरकार से मांग की गई कि कर्मचारियों व मजदूरो के लंबे समय से लंबित पड़े मेडिकल व टीए का भुगतान भी दिवाली से पहले किया जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बेलदार तुलसी राम के मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सभी सदस्यों ने गहरा रोष व्याप्त किया। बैठक में इस बात को लेकर भी रोष प्रकट किया गया कि सरकार ने जलरक्षकों का वेतन 1500 से 1700 रुपए तो कर दिया है, मगर वेतन 1500 रुपए ही मिल रहा है। जलरक्षकों को वेतन भी पांच व छह महीने के बाद दिया जाता है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने मांग की कि 10 साल की अवधी पूरा कर चुके जलरक्षकों को पक्का किया जाए।