दिव्यांगों को व्हीलचेयर-बैसाखियां

By: Oct 6th, 2017 12:01 am

घुमारवीं में सामाजिक अधिकारिता शिविर में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सौंपी राहत

घुमारवीं – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में गुरुवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया।  भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित इस शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में सांसद अनुराग ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी, झंडूता के विधायक रिखीराम कौंडल विशेष अतिथि, जबकि चेतना संस्था की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा व राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में एपिड एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगमय, लिम्कोद्ध कानपुर तथा जिला प्रशासन व चेतना संस्था बिलासपुर के सहयोग से ऊना, बिलासपुर तथा हमीरपुर जिला के 600 दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरित किए। शिविर में दिव्यांगों को व्हील चेयर, बैसाखियां तथा ट्राइसाइकिल सहित अन्य सामान वितरित किया गया। राज्य मंत्री कृणपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दस नई योजनाएं आरंभ की गई हैं। देश भर में अब तक 5000 छोटे शिविर और 264 बड़े शिविर लगाकर दिव्यांगों को जागरूकता शिविरों के साथ उन्हें कृत्रिम उपकरण भी वितरित किए गए हैं। वहीं हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के इच्छुक दिव्यांगों की सूची मंत्रालय को सौंपी जाएगी, ताकि उन्हें कार्यों को करने में आसानी हो सके। शिविर में एडीएम विनय कुमार, एसडीएम अनुपम ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, गीता महाजन, अमरजीत डोगरा आदि उपस्थित थे।

देश भर में खुलेंगे दिव्यांग कालेज

दिव्यांगों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए भारत सरकार देशभर में दिव्यांग कालेज व यूनिवर्सिटी खोलेगी। दिव्यांगों के लिए भारत सरकार ने पांच कालेज तथा एक यूनिवर्सिटी खोलने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन चयनित की जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर ने यह खुलासा किया है। वहीं केंद्र सरकार ने दिव्यांग बच्चों को सरकारी नौकरी में दिए जाने वाले आरक्षण में बढ़ोतरी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App