दीयों के पर्व पर कुल्लू ने कहा… हैप्पी दीपावली

कुल्लू —  दीपों के त्योहार दिवाली के लिए कुल्लू शहर दुल्हन की तरह सज गया है। कुल्लू शहर का ढालपुर, लोअर ढालपुर, बस स्टैंड क्षेत्र व अखाड़ा बाजार की दुकानें रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हो उठी हैं। जी हां! दिवाली पर्व के चलते कुल्लू शहर में बुधवार को लोगों की काफी चहल-पहल रही। लोग सुबह ही दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में लगी दुकानों पर विभिन्न चीजों की खरीददारी करते रहे। इस दिवाली में खास बात यह देखने को मिल रही है कि लोग शहरों में लगी दुकानों पर बिक रहे चाइनीज सामान को न खरीद कर उसकी जगह दीयों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। बुधवार को कुल्लू शहर के ढालपुर, लोअर ढालपुर, अखाड़ा सहित अन्य विभिन्न बाजारों में सुबह से शाम तक लोग दिवाली पर्व के लिए सामान खरीदते रहे। उल्लेखनीय है कि दिवाली पर्व को लेकर कुल्लू की गिफ्ट दुकानों पर भी युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। युवा दिनभर शहर की दुकानों पर तरह-तरह के गिफ्ट खरीदते रहे। गिफ्ट शॉप के साथ-साथ शहर में लगी सूटों की दुकानों पर महिलाएं विशेष छूट में मिल रहे सूटों की भी खरीद करने में लगी रहीं। दिवाली पर्व पर शहर में लगी दुकानों पर माता लक्ष्मी की फोटो फ्रेम भी काफी बिकी और पूजा सामग्री भी लोग दिनभर खरीदते रहे। बुधवार को कुल्लू में दिवाली पर्व की खरीददारी करने पहुंची महिला शांति देवी, किरण लता, वेद राम, प्रकाश ठाकुर सहित अन्य लोगों की मानें तो वे इस दिवाली पर्व पर चाइनीज सामान न खरीद कर स्वदेशी सामान को तवज्जो दे रहे हैं। बहरहाल बुधवार को कुल्लू शहर में दिवाली पर्व के चलते काफी चहल-पहल लगी रही। जहां लोग पूरा दिनभर बाजारों में तरह-तरह की वस्तुओं को खरीदते रहे, तो वहीं लोग मिठाइयों की दुकानों पर मिठाई खरीदते रहे।