दुर्गापुर में आज बिजली बंद

कल नालदेहरा, जुब्बड़ में कट, दो नवंबर को तारापुर में मरम्मत कार्य

शिमला  – शिमला शहर में विंटर सीजन के मद्देनजर पेड़ों की छंटनी और बिजली की लाइनों में मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र दुर्गापुर, तारापुर में आगामी दिनों में बिजली बोर्ड  द्वारा मरम्मत कार्य किया जाना है, जिसके चलते साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ेगा। बोर्ड द्वारा सोमवार को 22 केवी दुर्गापुर फीडर, 31 अक्तूबर को 22 केवी ऐयर फीडर और दो नवंबर को 22 केवी तारापुर फीडर में मरम्मत कार्य के चलते शट डाउन लिया जाएगा। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। इन क्षेत्रों में जहां पेड़ों की टहनियों की छंटनी की जाएगी, वहीं संचार लाइनों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा, ताकि विंटर सीजन में बर्फबारी के चलते जनता को बिजली कट की दिक्कतें न झेलनी पड़ें। बताते चलें कि बीते वर्ष शिमला में बर्फबारी के चलते पेड़ों की टहनियों टूटने से शहर सहित साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइनें टूट गई हैं, जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड में रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ी थीं। ऐसे में इस वर्ष भी जनता को इस तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े, इसके मद्देनजर पहले से ही मरम्मत कार्य आरंभ कर दिए गए हैं।

यहां बिजली बंद

मरम्मत कार्य के चलते 30 अक्तूबर को सधोड़ा, कोटी में 31 अक्तूबर को नंद पंप नालदेहरा, दुर्गापुर व जुब्बड़ में और दो नवंबर को धगोगी तारापुर और के्रगनैनो में बिजली बाधित रहेगी।