दूसरे दिन रिकार्ड क्लोजिंग

निफ्टी 10344 पर थमा, सेंसेक्स 33147 के पार

मुंबई— यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच मारुति सुजूकी, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.63 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 33147.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.45 अंक की बढ़त में 10343.80 अंक पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है, जब शेयर बाजार में तेजी देखी गई है। भारतीय स्टेट बैंक में सवा प्रतिशत की गिरावट देखी गई। बुधवार को 14.69 प्रतिशत का मुनाफा कमाने वाले आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को सेंसेक्स में सर्वाधिक दो प्रतिशत का नुकसान उठाया। दवा कंपनी सिप्ला के शेयर तीन प्रतिशत और मारुति के अढ़ाई प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। एक्सिस बैंक में भी करीब अढ़ाई प्रतिशत की तेजी रही। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार दोपहर तक लाल निशान में रहे। सेंसेक्स 17.33 अंक फिसलकर 33025.17 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 32835.06 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया।