दो लाख नकदी पकड़ी

By: Oct 30th, 2017 12:25 am

पांवटा साहिब में स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने जब्त किया कैश

पांवटा साहिब – विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने नाके के दौरान एक गाड़ी से दो लाख रुपए की नकदी पकड़ी है। टीम के प्रभारी निहाल सिंह की अगवाई में टीम ने बहराल बैरियर से हरियाणा की सीमा में दो किलोमीटर अंदर लालढांग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हरियाणा की तरफ से पांवटा की ओर आ रही एक गाड़ी जब जांच के लिए रोकी गई, तो उसमें से दो लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। टीम ने कार चालक राजेश शर्मा से इस नकदी के दस्तावेज मांगे, लेकिन कार चालक नहीं दे पाया, जिसके बाद टीम ने पैसे सीज कर लिए। टीम प्रभारी निहाल सिंह ने बताया कि कार मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि वह समय पर सही दस्तावेज पेश कर पाया तो वह रिटर्निंग अधिकारी से पैसे वापस लेने की अपील कर सकता है। पैसा सोमवार को ट्रेजरी में जमा करवा दिए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी पांवटा एचएस राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App