दो साल बाद विदेश से नहीं मंगवानी पड़ेंगी दालें

नई दिल्ली— कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि भारत को अगले दो वर्षो में दलहनों का आयात करने की आवश्यकता नहीं होगी और इसकी घरेलू मांग को पूरा करने के मामले में देश आत्मनिर्भर होगा। फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई से जून) में दलहनों का उत्पादन दो करोड़ 29 लाख टन का हुआ, जो उसके पिछले वर्ष एक करोड़ 63.5 लाख टन हुआ था। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में 50 लाख टन दलहनों का आयात किया था। दलहनों के भारी उत्पादन और घरेलू कीमतें नीचे आने के कारण हाल में सरकार ने दलहनों की कुछ किस्मों के आयात को रोक दिया, जिसके कारण चालू वित्त वर्ष में आयात में कमी आएगी। कृषि गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष दलहनों का उत्पादन करीब 65 लाख टन बढ़ा। दो वर्षों के बाद हमें आयात करने की आवश्यकता नहीं होगी। मंत्री ने कहा कि सरकार तिलहन उत्पादन को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि इसके आयात को कम किया जा सके।