धनतेरस पर…बरसा धन

बिलासपुर —  दिवाली से पहले धनतेरस पर्व के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। बिलासपुर शहर के साथ ही घुमारवीं, शाहतलाई, बरमाणा, श्री नयनादेवी, बरठीं, स्वारघाट व अन्य स्थानों पर लोगों ने धनतेरस के पावन मौके पर नए बरतनों की खरीदारी की। हालांकि दिन भरी बाजारों में खूब रौनक रही, लेकिन धनतेरस का शुभ मुहुर्त शाम 7ः20 से 8ः15 के बीच होने के चलते लोगों ने जमकर खरीदारी की। शाम के समय इस शुभ मुहुर्त का लाभ उठाने के लिए लोग बाजारों में उमड़ पड़े। आलम यह रहा कि शाम के समय बाजारों में तिल धरने तक के लिए जगह ही नहीं थी। बिलासपुर शहर के बस अड्डा मार्किट व मेन मार्केट की सभी दुकानें ग्राहकों से भरी हुई थी। दिवाली के पावन त्योहार को लेकर इन दिनों बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर नए बरतनों व गहनें खरीदने की मान्यता के चलते बरतनों व गहनों की दुकानें भरी पड़ी थी। हालांकि लोगों ने इस मौके पर ज्यादा खरीदारी बरतनों की ही की। लोगों का कहना था कि नए गहने तो वे खरीद नहीं सकते हैं लेकिन धनतेरस के मौके पर उन्होंने घर के लिए बरतनों की खरीदारी जरूर की है। दुकानों में लोगों की भीड़ देखकर दुकानदार भी गदगद दिखे। दुकानदारों ने बताया कि हालांकि धनतेरस के मौके पर लोग खूब खरीदारी करते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष लोगों में नए बर्तन खरीदने के लिए काफी उत्साह दिखा है। बरतनों के साथ ही लोगों ने नए कपड़े और दिवाली के मौके पर अपने सगे संबंधियों को उपहार देने के लिए भी खरीदारी की है। वहीं दिवाली के त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे अपनी पसंद के पटाखे खरीद रहे हैं, लेकिन इस दफा चीन के सामान की बिक्री में काफी कमी देखने को मिली है।