धनतेरस पर 400 करोड़ का कारोबार

महंगाई के शोर के बीच प्रदेश के बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीददारी, दुकानदार चहके

शिमला  – महंगाई के शोर के बीच धनतेरस के पावन अवसर पर बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। धनतेरस पर लोगों ने सोना चांदी के आभूषणों में निवेश करने सहित बरतनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फर्नीचर और वाहनों की खरीददारी की। धनतेरस के पावन अवसर पर बाजारों में खरीददारी का माहौल बनने से सर्राफा बाजार में भी उछाल आया है, जिसके चलते फेस्टिवल सीजन के दौरान मंदी की मार झेल रहे कारोबारी ने भी कुछ हद तक की राहत ली है। प्रदेश में धनतेरस पर 400 करोड़ का कारोबार आंका गया है। हालांकि पर्व से पूर्व जनता महंगाई का राग अलाप रही थी। मगर धनतेरस पर लोगों ने घरों से निकल कर खरीददारी की जिससे सर्राफा बाजार में तेजी आई है। प्रदेश के शिमला, सोलन, मंडी, नाहन, सुंदरनगर, कांगड़ा, बिलासपुर और ऊना में धनतेरस पर बाजारों में खूब भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने शुभ महुर्त पर घरों के लिए विभिन्न उत्पादों की खरीद की। प्रदेश में नवरात्रों और करवा चौथ के पर्व पर बाजारों में मंदी रही।  धनतेरस पर बाजारों में भीड़ उमड़ने से अब कारोबारी वर्ग दिवाली पर भी अच्छे कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं। कारोबारियों को आगामी दो दिन में भी कारोबार के और रफ्तार पकड़ने की उम्मीदे हैं।

पिछले साल से कम हुआ कारोबार

प्रदेश में धनतेरस  पर बीते वर्ष के मुकाबले कम कारोबार हुआ है। बीते वर्ष धनतेरस पर 700 करोड़ का कारोबार आंका गया था।

बाजारों में छूट ने लुभाए लोग

धनतेरस पर बाजारों में आभूषण विके्रताओं, बर्तन कारोबारियों सहित इलेक्ट्रानिक शोरूमों में विशेष छूट और आकर्षक गिफ्ट आइटम की स्कीम रखी गई थी। वहीं कारोबारियों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए फाइनांस की सुविधा भी प्रदान की जिसका लोगों ने जमकर लाभ उठाया।