धर्मशाला में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स होस्टल

पहले सेंटर के लिए सकोह में जमीन फाइनल, करोड़ों का बजट देगा साई सेंटर

धर्मशाला  – हिमाचल की खेल नगरी धर्मशाला के सकोह में अब प्रदेश का पहला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स होस्टल बनाया जाएगा। धर्मशाला में इंटरनेशनल होस्टल के निर्माण होने की राह खुलते ही प्रदेश को अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिलने की भी उम्मीद बढ़ गई है। अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए विशेष रूप से धर्मशाला पहुंचेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण के नॉर्थ सेंटर चंडीगढ़ द्वारा धर्मशाला के वातावरण और हाई एप्टीट्यूड में एथलेटिक्स खिलाडि़यों के लिए आदर्श अभ्यास का स्थान देखते हुए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का खाका तैयार कर लिया है, जिसके तहत देश के खिलाडि़यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए धर्मशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्र ने धर्मशाला में इंटरनेशनल खिलाडि़यों के अभ्यास कैंप लगाने भी शुरू कर दिए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा खेल विभाग को 16 कनाल से अधिक जमीन प्रदान की जाएगी। खेल विभाग द्वारा लीज पर जमीन भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र को दी जाएगी। साई प्रबंधन द्वारा ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का होस्टल खिलाडि़यों के लिए धर्मशाला में तैयार किया जाएगा। अब भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने धर्मशाला होस्टल के लिए करोड़ों रुपए का बजट जारी करने को हामी भर दी है। इंटरनेशनल होस्टल का निर्माण होने से धर्मशाला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दरवाजा भी पूरी तरह खुल जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले एथलेटिक्स खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए धर्मशाला आएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण के धर्मशाला प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी निर्मल कौर ने बताया कि धर्मशाला में इंटरनेशनल होस्टल के लिए सरकार, जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा जमीन प्रदान करने का प्रोसेस चल रहा है। जमीन मिलने पर साई नॉर्थ सेंटर चंडीगढ़ द्वारा होस्टल के लिए प्रोपोजल के मुताबिक करोड़ों का बजट जारी करने की हामी दी गई है।