धर्मशाला-हरोली से वीरभद्र का चुनाव प्रचार

By: Oct 21st, 2017 12:40 am

आज हेलिकाप्टर से पहुंच सुधीर शर्मा-मुकेश अग्निहोत्री का नामांकन भरवाकर करेंगे जनसभाएं

शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर बेशक प्रदेश में कांग्रेस को वापस सत्ता में लाने का जिम्मा है, लेकिन अपने खास समर्थकों के लिए वह खुद पूरी मेहनत करेंगे। शुक्रवार को अपना नामांकन भरने के बाद मुख्यमंत्री अपने खासमखास मुकेश अग्निहोत्री और सुधीर शर्मा के नामांकन में खुद शामिल होने जा रहे हैं। सीएम का शनिवार का कार्यक्रम ऊना और धर्मशाला जाने का है, जहां पर मुकेश अग्निहोत्री अपना नामांकन भर रहे हैं, वहीं सुधीर शर्मा अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। वीरभद्र सिंह सुबह प्राइवेट हेलिकॉप्टर से शिमला के जुब्बड़हट्टी से 10 बजे ऊना के लिए उड़ान भरेंगे। वह 11 बजे हरोली में मुकेश अग्निहोत्री के नामांकन पत्र के मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से धर्मशाला जाएंगे, जहां पर दोेपहर अढ़ाई बजे सुधीर शर्मा का नामांकन पत्र भरा जाना है। हरोली में मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के लिए जनसभा करने से अपने चुनाव प्रचार अभियान की भी शुरुआत करेंगे। किसी भी प्रत्याशी के लिए यह मुख्यमंत्री की पहली चुनावी रैली होगी। इसके बाद सुधीर शर्मा के पक्ष में भी धर्मशाला में चुनावी रैली की जाएगी। इसके साथ मुख्यमंत्री का चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा, जो अपने कुछ अन्य समर्थकों के नामांकन के मौके पर पहुंचेंगे। इससे पहले उन्होंने कई स्थानों का दौरा कर भी लिया है और जनसभाएं भी की हैं, परंतु अब चुनाव घोषित हो चुका है, इसलिए अबकी दफा होने वाली जनसभाएं अहम होंगी। चुनाव में उनके ज्यादातर समर्थकों को टिकट मिले हैं और इन सभी के लिए सीएम चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद अन्य प्रत्याशियों के लिए समय देंगे। इस दफा उनका खुद का चुनाव क्षेत्र एक दफा फिर से बदला है। लिहाजा नए चुनाव क्षेत्र में भी उनको समय देना होगा। उम्र के इस पड़ाव में भी यहां कांग्रेस का चुनाव उन्हीं पर निर्भर करता है, जिसका पता आने वाले दिनों में उनके तूफानी दौरों से चलेगा।

23 तक उम्मीदवारों संग चुनावी सभा

नामांकन पत्र भरने का दौर 23 अक्तूबर तक चलेगा और तब तक सीएम जहां भी जाएंगे, वहां पर चुनावी सभा भी करेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री धर्मशाला से शाम के समय वापस शिमला पहुंच जाएंगे, जिसके बाद उनका रविवार का कार्यक्रम तय किया जाएगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का पूरा जिम्मा अब वीरभद्र सिंह के पास है। हालांकि कई बड़े नेता यहां पर प्रचार के लिए आएंगे, लेकिन सबसे अधिक दारोमदार वीरभद्र सिंह पर है। इसलिए वही कांग्रेस के मुख्य स्टार प्रचारक भी होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App