धोनी जीनियस, नहीं देता उनके काम में दखल

By: Oct 31st, 2017 12:09 am

नई दिल्ली— पहली नवंबर को संन्यास लेने का ऐलान कर चुके आशीष नेहरा ने एमएस धोनी को जीनियस बताया। उन्होंने कहा कि वह धोनी से मैदान पर रणनीति को लेकर बात करते, लेकिन कभी धोनी के काम में दखल नहीं देते थे। उनका कहना है कि यदि आप फर्राटा नहीं भाग सकते तो दौड़ें, दौड़ नहीं सकते तो जागिंग करे और वह भी नहीं कर सकते तो पैदल तो चल सकते हैं, लेकिन कुछ न कुछ जरूर करते रहें। अपने बीस साल के करियर में 163 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके नेहरा ने 12 बार आपरेशन के बावजूद ऊर्जा नहीं खोई। उन्होंने पहली नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच से पहले कहा कि मेरे 20 साल काफी रोमांचक रहे हैं। मैं बहुत जज्बाती नहीं हूं। अगले 20 साल का मुझे इंतजार है। उम्मीद है कि यह भी उतने ही रोमांचक होंगे, जितने पिछले 20 साल रहे हैं, जब मैने 1997 में दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में अजय जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की समझ के मामले में जीनियस हैं। जॉन राइट के दौर में उम्दा प्रदर्शन करने वाले नेहरा ने ग्रेग चैपल के कोच रहते खराब दौर देखा और फिर गैरी कर्स्टन के दौर में वापसी की तथा आखिर में रवि शास्त्री कोच रहे। नेहरा ने कहा कि मैने 2005 में दो शृंखलाओं के अलावा ग्रेग चैपल के साथ ज्यादा नहीं खेला। मुझे पहली सीरीज से ही मालूम था कि ये बिरयानी खिचड़ी बनने वाली है ग्रेग के अंडर में। उन्होंने कहा कि गैरी बेहतरीन कोच थे। वह एमएस के साथ मैदान पर रणनीति को लेकर बात करते, लेकिन कभी एमएस के काम में दखल नहीं देते थे। मेरा वैसे अभी भी मानना है कि चैपल जूनियर्स के लिए अच्छे कोच साबित होते।

विराट के लिए शास्त्री ही सही

विराट कोहली के लिए उन्होंने शास्त्री को आदर्श कोच बताया। उन्होंने कहा कि विराट ऐसे मुकाम पर है कि उसे ज्ञान नहीं, सहयोग की जरूरत है, जो रवि उसे दे रहा है। रवि के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यदि कोई खिलाड़ी खराब दौर से जूझ रहा है तो वह उसके साथ खड़ा होता है । वह नेट पर भी अच्छा नहीं खेल पा रहा हो तो भी वह उसे भरोसा दिलाएगा कि वह ब्रायन लारा जैसा बल्लेबाज है। बाहरी व्यक्ति को यह अजीब लग सकता है, लेकिन क्रिकेट को समझने वाले जानते हैं कि यह मानव प्रबंधन है। यह पूछने पर कि क्या वह भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि अभी कोई इरादा नहीं है। कोचिंग और कमेंट्री करना चाहूंगा, लेकिन भारतीय टीम की बात कर रहे हैं तो 2019 विश्व कप तक तो ऐसा कोई इरादा नहीं, फिर देखते हैं कि क्या होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App