नादौन अस्पताल परिसर में लावारिस पशु फैला रहे गंदगी

नादौन – नादौन अस्पताल में लावारिस पशुओं के आतंक से हर कोई सहमा हुआ है। इन पशुओं के कारण अस्पताल परिसर के पास गंदगी फैली हुई है। उक्त जानकारी देते हुए समाज सेवक रमन मनकोटिया सहित राकेश, संजीव, वीरेंद्र, सुरेंद्र, अजय, रवि, मनोज आदि ने बताया कि इन लावारिस पशुओं के कारण रोगियों तथा उनके तीमारदारों को भी अस्पताल परिसर से निकलना कठिन हो गया है। गत दिनों भी अस्पताल में आई एक महिला पर एक लावारिस पशु ने अचानक हमला कर दिया। इन लोगों ने बताया कि लावारिस पशुओं के झुंड अस्पताल परिसर के आसपास तथा यहां निर्माणाधीन अस्पताल के नए भवन के अंदर हर समय बैठे रहते हैं। उन्होंने बताया कि नए बन रहे भवन के अंदर तो इन पशुओं ने इतनी गंदगी फैला रखी है कि वहां खड़ा होना भी कठिन है। लोगों ने बताया कि पहले तो ये पशु डराने से डर भी जाते थे, परंतु अब तो इन्हें डराने का प्रयास किया जाए, तो ये अचानक हमला कर देते हैं।  रात के समय यदि किसी रोगी या तीमारदार को अस्पताल से बाहर जाना हो तो भी काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने नगर पंचायत नादौन से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए।  इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी का कहना है कि समस्या का शीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा।